Welcome to Safe Food Mitra
पीड़ित परिवार के मुखिया भगवान दास निवासी लुहारी का पुरा गांव ने बताया कि वह पास के खेत से पालक काट कर लाए थे। शुक्रवार शाम को घर में पालक की सब्जी बनाई थी, जिसे खाने के बाद भगवानदास के साथ उसकी पत्नी भागवती, बेटे विनोद, बेटी, बेटे की पत्नी के साथ बच्चे बृजेश, विक्रम और विजय की हालत बिगड़ गई। इसके बाद ग्रामीणों ने सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इमरजेंसी में डॉक्टर ने उनका इलाज किया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया। देर रात को ग्रामीणों ने परिवार के सभी 8 लोगों को ग्वालियर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवार का मुखिया खेत से जो पालक काट कर ले गया था। उस पर कुछ दिन पहले ही कीटनाशक दवाई डाली गई थी। इसके बारे में डॉक्टर को बता दिया गया है।
As part of its enforcement activities, the Food and Drug Administration sends warning letters to entities under its jurisdiction. Some letters are not...
bhaskar.com
Populars Courses