Welcome to Safe Food Mitra
Bihar के नरकटियागंज में एक परिवार को मछली पकड़कर खाना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि प्रखंड के रोआरी गांव में एक ही परिवार के सात महिलाओं समेत आठ लोग फ़ूड प्वाइजिंग के शिकार हो गए हैं. सभी की हालत बिगड़ने पर उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Bihar के नरकटियागंज में एक परिवार को मछली पकड़कर खाना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि प्रखंड के रोआरी गांव में एक ही परिवार के सात महिलाओं समेत आठ लोग फ़ूड प्वाइजिंग के शिकार हो गए हैं. सभी की हालत बिगड़ने पर उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें रोआरी गांव निवासी विकास पटेल, ममता कुमारी, किशनावती देवी, सिंधु देवी, मराछो देवी, मनसा कुमारी, चंदा कुमारी, बेनी देवी शामिल हैं. सभी का इलाज यहां अनुमंडलीय अस्पताल के एक्सपर्ट डॉक्टरों की देखरेख में जारी है. अस्पताल में भर्ती मरीजों पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुधीर कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार समेत अन्य चिकित्सक नजर बनाए हुए है
अस्पताल में चल रहा है इलाज
प्रभारी चिकित्सक डॉ बृजकिशोर ने बताया कि सभी लोगों को पिछले तीन दिनों से उल्टी, लूज़ मोशन व बुखार था. जांच में पता चला कि सभी लोग फ़ूड प्वाइजिंग के शिकार हुए हैं. सभी का इलाज जारी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बीते सोमवार को गांव के ही मदन पटेल की बेटी मनसा कुमारी की पुजाइ का कार्यक्रम था. रात्रि में परिवार के लोगों ने मछली खाया. मंगलवार को अचानक सभी लोगों को पेट दर्द, उल्टी और लूज मोशन होने के साथ साथ सेहत बिगड़ने लगा. गांव में इलाजरत होने के बाद जब सेहत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें मुखिया आभा वर्मा व मुखिया प्रतिनिधि राजू वर्मा व ग्रामीणों के सहयोग से सभी लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. गुरुवार को जांच में पता चला कि सभी लोग फ़ूड प्वाइजिंग के शिकार हुए हैं. सभी ने मछली खायी थी
तीन दिनों तक गांव में होता रहा इलाज
पुजाइ कार्यक्रम में छककर मछली खाने के बाद बीमार हुए मदन पटेल के परिवार के लोगों का इलाज तीन दिन तक गांव में ही होता रहा. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब राहत नहीं मिली और सेहत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन ग्रामीणों के सहयोग से सभी को लेकर अस्पताल पहुंच गए. इधर गांव में जहर खाये जाने की बात होने लगी. मुखिया प्रतिनिधि राजू वर्मा ने बताया कि जहर खाने की बात अफवाह है. मछली खाने के कारण लोग फ़ूड प्वाइजिंग के शिकार हुए हैं.
According to a press release from R. Ramesh Babu, Designated Officer, Food Safety and Drug Administration department, the seized mangoes were later de...
prabhatkhabar.com
Populars Courses

