Welcome to Safe Food Mitra
नई दिल्ली: ज्यादा नमक, ज्यादा चीनी, ज्यादा फैट स्वास्थ्य (Health) के लिए ठीक नही है। इसलिए सरकार नमकीन और मिठाई (Sweets & Namkeen) में इन चीजों को नियंत्रित करना चाहती है। लेकिन नमकीन और मिठाई बनाने वाले कहते हैं कि सरकार उनका धंधा चौपट करना चाहती है। आइए जानते हैं क्या है माजरा..
अभी आप किसी खास हलवाई की समोसे, जलेबी, खस्ता कचौड़ी का खूब लुत्फ उठाते होंगे। आने वाले दिनों में आप ऐसा शायद ही कर पाएं। क्योंकि बाजार में बिकने वाले सभी तरह के मिठाई और नमकीन जैसे खाद्य पदार्थों का मानकीकरण किया जा रहा है। इनकी स्टार रेटिंग की जाएगी। तब सभी हलवाई की वस्तुओं का एक ही स्वाद होगा। मतलब कि किसी हलवाई का कोई स्पलेशलाइजेशन नहीं रहेगा। इसलिए मिठाई नमकीन बनाने वालों की संस्था फेडरेशन ऑफ स्टीट्स एंड नमकीन मैन्यूफैक्चरर्स (Federation of Sweets and Namkeen Manufacturers) इसका विरोध कर रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत काम करने वाला संगठन एफएसएसएआई (Food Safety and Standards Authority of India) ने बीते 13 सितंबर को एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें मिठाई और नमकीन जैसे खाद्य पदार्थों में ज्यादा फैट, ज्यादा नमक और ज्यादा सुगर को नियंत्रित करने के लिए प्रोडक्ट के मानकीकरण का सुझाव है। इसके साथ ही खाने-पीने की वस्तुओं के सामने वाले हिस्से में न्यूट्रिशनल लेबलिंग भी करने की योजना है। इसके तहत इन खाने पीने की वस्तुओं को स्टार दिए जाएंगे। ताकि लोग पैक देख कर ही समझ लें कि यह खाना सेहत के लिए ठीक है या नहीं।
देश भर के मिठाई और नमकीन बनाने वाले इस Food Safety and Standards Authority of India के इस ड्राफ्ट नोटिफिकेशन का विरोध कर रहे हैं। इनका कहना है कि अभी किसी हलवाई की मिठाई हो या समोसा हो या छोले-भठूरे इसलिए फेमस होता है क्योंकि उसकी रेसिपी कुछ अनूठी होती है। जब सारे प्रोडक्ट का मानकीकरण हो जाएगा तो सभी हलवाई को इसे मानना होगा। तब समोसे में नाप-तौल कर ही नमक, तेल और मसाले डालने होंगे। सभी में ये सामग्री समान होगी। तब सदर या चौक की किसी फेमस हलवाई की क्या स्पेशयलिटी रह जाएगी?
फेडरेशन ऑफ स्वीट्स एंड नमकीन मैन्यूफैक्चरर्स (FSNM) के अध्यक्ष वीरेंदर कुमार जैन का कहना है कि एफएसएसएआई की यह कोशिश ठीक नहीं है। भारत विविधताओं का देश है। यहां इलाका बदलते ही स्नैक्स या नमकीन और मिठाई के स्वाद बदल जाते हैं। कहीं लोग कम नमक खाने के आदि होते हैं तो कहीं ज्यादा। इसी तरह कहीं व्यंजनों में खूब मिर्ची होती है तो कहीं साधारण मिर्ची। किसी इलाके में बनने वाली मिठाई ज्यादा मीठी होती है तो कहीं की कम मीठी। इसका मानकीकरण कर देंगे तो फिर क्षेत्रीय विविधिता का क्या होगा?
मुंबई मुख्यालय वाले फेडरेशन ऑफ स्वीट्स एंड नमकीन मैन्यूफैक्चरर्स के डाइरेक्टर फिरोज एच. नकवी का कहना है कि भारत में मिठाई एवं नमकीन का बाजार करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये का है। इसमें संगठित क्षेत्र का हिस्सा कम है और छोटे-छोटे दुकानदार या हलवाइयों की संख्या ज्यादा है। हर हवलाई चार-पांच लोगों को आराम से रोजगार दे रहा है। इस तरह से 10 लाख से भी ज्यादा लोगों को तो इस क्षेत्र में सीधे रोजगार मिलता है। इसके अलावा तेल-घी, बेसन, चीनी, मसाला, पनीर, खोया, दूध आदि का भी मिठाई और नमकीन बनाने वाले खूब यूज करते हैं। यदि इन क्षेत्रों में भी काम करने वालों को जोड़ दिया जाए तो करीब दो करोड़ लोग इससे जुड़े हैं।
कवी का कहना है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारतीय नमकीन और मिठाई बाजार में सेंध लगाने की कोशिश कर रही हैं। तभी तो इस तरह का फरमान आ रहा है। यदि एफएसएसएआई की यह कोशिश कामयाब हो जाती है तो फिर उनके मानक को अधिकतर हलवाई पूरा ही नहीं कर पाएंगे। उनकी दुकान बंद हो जाएगी और फिर शहरों ही नहीं गांवों में भी बहुराष्ट्रीय कंपनियां ही नमकीन और मिठाइयां बेचेंगी।
That’s right, there are certain foods eaten throughout the world that simply aren’t allowed in the States. In some cases, the FDA is responsible for k...
navbharattimes
23Jul Six food outlets closed and 68 fined in two-day crackdown in Kochi
23Jul Food safety team finds expired items at city restaurants
18Jul Food Safety Violations Found At Next Galleria Mall In Hyderabad - What You Should Know
18Jul VMC checks hostel food after 10 girls suffer food poisoning
17Jul At Khan Market, a lab on wheels checks if your food is safe to consume
Populars Courses
0000-00-00 00:00:00